ग्वालियर। ग्वालियर में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया हैं। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अपनी गति से चल रहा है, भारत सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है। भारत सरकार ने किसानों के लिए प्रस्ताव दिया है, किसान प्रस्ताव पर विचार करें और आगे चर्चा करें। सरकार समाधान के लिए तैयार हैं।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के होली पर लॉकडाउन ना लगाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोविड-19 संकट है, सेंट्रल गवर्मेंट ने को कोविड प्रोटोकॉल जारी किया है। सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए कोविड-19 प्रटोकॉल का पालन करना चाहिए।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं। इस दौरान वह क्षेत्र के कई निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही हैं।
बंगाल और असम चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है आज बंगाल में और असम में पहले चरण का मतदान हो रहा है और मैं अभी गुवाहाटी से सीधा यही आया हूं मुझे लगता है असम में भी पहले हमारी सरकार थी और सरकार में बहुत अच्छा काम किया है। लोगों को सरकार में ऐसा अहसास हुआ बहुत लंबे समय बाद हुआ है। बंगाल में भी जिस प्रकार की अराजकता सरकार के संरक्षण में चल रही है|
उसके बारे में भी सुनिश्चित हो रहा है ,कि हमारी सरकार बनेगी। वहीं कैलाश विजयवर्गीय के होलिका दहन रोकने को अनुचित बताने वाले बयान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने असहमति, जताई है उन्होनें कहा है कि “कोरोना का दौरा इस समय सबसे प्राथमिकता में है। आम आदमी की सुरक्षा की दृष्टि से जो प्रोटोकॉल बनाया गया है, उसका पालन करना चाहिए। इसके साथ ही किसानों के आंदोलन को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि”किसान आंदोलन के नेता जिस दिन चाहेंगे कि उनको रास्ता निकालना है सरकार उनसे बात करके रास्ता निकाल देगी”। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंंह तोमर ने अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान कहीं। वे यहां पर आज एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं और वह शहर में कई निजी कार्यक्रमों मेंं हिस्सा लेंगे।