भोपाल। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सचिन ने ट्वीट कर पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। सचिन के संक्रमित होने की खबर फैलते ही फैंस में हड़कंप मच गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने भी सचिन के संक्रमित होने को लेकर लोगों से मास्क पहनने की अपील की।
CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि जब क्रिकेट के भगवान सचिन भी #COVID19 से अछूते नहीं रह सकते है तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएं, सावधानी रखें। अपने आप को और आपके अपनों को कोविड 19 से बचाएं, सचिन जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
CM शिवराज सिंह चौहान आज कई अहम प्रस्तावों को लेकर मैराथन बैठकें कर रहे हैं। 11 बजे घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस मौजूद रहे। DGP विवेक जौहरी सहित गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने कानून को लेकर विस्तार से चर्चा की।