भोपाल | मध्यप्रदेश इंदौर बढ़ते कोरोना केस के बीच रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन बाजार बंद रहेंगे। केवल दूध, पेट्रोल जैसे सेवाएं चालू रहेंगे, शेष पूरा मार्केट बंद रहेगा। ऐसे में जो लोग घर में ही होली मनाने का प्लान कर रहे हैं, उन्हें सामान आज ही खरीदना होगा। भोपाल और इंदौर दोनों जगह नौ बजे से पहले ही सामान खरीद पाएंगे, उसके बाद लॉकडाउन शुरू हो जाएगा।
होली के त्यौहार पर प्रशासन ने ज्यादा सख्ती करने की बात कही है। ऐसे में सोमवार को भी बाजार और दुकानें बंद ही रहेगी, लोग भी फिजूल घूम नहीं सकते हैं। इसका बाजार पर असर दिखने लगा है। शुक्रवार रात तक बाजार में चहलपहल बढ़ गई, यह शनिवार शाम तक रह सकती है। धूप को देखते हुए शाम 4 से रात 8 बजे के दोनों जगह बाजार लोग उमड़ सकते हैं, इसे लेकर प्रशासन भी क्राउड कंट्रोल का प्लान बना चुका है।आम जनता का कहना है कि सरकार राजधानी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती कर रही है। इसको लेकर लापरवाही नहीं बरती जा सकती। हम जरूरत के सामान की खरीदारी करने आए है। इसमें जनता सहयोग नहीं करेंगी और हालात बिगड़े तो लॉकडाउन कई दिनों के लिए लगाना पड़ेगा।