भोपाल | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अनियंत्रित होता जा रहा है. राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हालात बेकाबू हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन ने शहर में कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाना शुरू कर दिया है. 7 महीने बाद फिर प्रशासन को इसके लिए मजबूर होना पड़ा. शहर के 7 इलाकों में 20 घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.इन घरों के बाहर पुलिस ने पहरा लगा दिया है|
जानकारी के मुताबिक, हर घर में 2 से 5 लोग संक्रमित हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि 7 दिन बाद निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही इनको बाहर आने की इजाजत होगी. इतना ही नहीं इनके आस-पास के घरों को भी सेनिटाइज किए जाने की योजना है. आगे से जिस घर में 2 से ज्यादा मरीज मिलेंगे, उन्हें कंटेनमेंट जोन किया जाएगा|
हालात ऐसे हैं कि राजधानी में 16 सरकारी और निजी अस्पतालों में आईसीयू और एचडीयू के 400 बेड रिजर्व हैं. इनमें से 72 फीसदी फुल हो चुके हैं. 35 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं. मध्य प्रदेश शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2142 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,86,407 तक पहुंच गई है. ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 581 बेड में से 401 फुल हैं. यह स्थिति तब है, जब शहर में 3455 एक्टिव केस हैं और उनमें से भी 2360 मरीज होम आइसोलेशन में हैं|