भोपाल :- मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को 8 दिन गुजर जाने के बाद भी शिवराज सरकार विभागों के बंटवारे का पेंच नहीं सुलझा पाई है। गुरुवार रात तक भी मंत्रियों के विभाग की सूची जारी नहीं हो सकी।
सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर विभागों के बंटवारे की गेंद दिल्ली के पाले में है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट की अहम विभागों की मांग अभी भी बनी है। चर्चा है कि वे कुछ ऐसे विभाग भी मांग रहे हैं, जो आमतौर पर मुख्यमंत्री अपने पास रखते हैं या फिर अपने ख़ास मंत्रियों को देते हैं। दिल्ली में विभाग पर फाइनल लेने की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई है। बताया जा रहा हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चर्चा भी की है, संभावना है कि जल्द ही सूची पर अंतिम मुहर लग सकती है।
सुबह विभागों की सूची लगभग तय कर ली गई थी, इस पर प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दस्तखत होने के लिए उसे स्टेट प्लेन से लखनऊ भेजा जाना था लेकिन बाद में सूचना भेज दी गई कि फिलहाल सूची नहीं आई है।