15.3 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

MPPSC परीक्षा टली, 260 पदों के लिए तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी इस दिन होगी परीक्षा

Must read

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 स्थगित कर दी है. आयोग ने कहा है कि परीक्षा टालने का फैसला कोरोना महामारी की गंभीर होती स्थिति के मद्देनजर लिया गया है. यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी. लेकिन अब इसकी संभावित तिथि 20 जून निर्धारित की गई है. 260 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में करीब तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान था. इसके लिए प्रदेश भर में 800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे |

पीसीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आयोग से काफी समय से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने से लेकर सोशल मीडिया पर #mppsc_prlims_11april_postpone_karo का ट्रेंड भी चलाया था. अभ्यर्थियों का तर्क था कि जब व्यापमं ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज व विश्वविद्यालायें की परीक्षाएं स्थगित कर रहा है |

तो पीसीएस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की ही जान खतरे में क्यों डाली जा रही है.इधर, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2332 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,95,511 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 3,986 हो गयी है. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,95,511 संक्रमितों में से अब तक 2,74,429 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 17,096 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है |

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!