रायपुर। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए छत्तीसगढ़ के तीन शहरों में स्मॉग टॉवर लगाया जाएगा। इसके साथ ही चौक-चौराहों पर एयर प्यूरीफायर भी लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ रुपए की राशि जारी किया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग और भिलाई में स्मॉग टॉवर लगाया जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा था। वहीं नगरीय प्रशासन विभाग ने रिपोर्ट भेजा था।
जिसके बाद केंद्र ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए स्मॉग लगाने पर सहमति देते हुए 50 करोड़ की राशि जारी की है।