दुर्ग | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में बढ़ते संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन वहां अब नाइट कर्फ्यू बेअसर साबित हो रहा है। जिसके चलते सबसे ज्यादा प्रभावित जिले दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।
दुर्ग में कुल 996 मामले आए सामने बता दें कि दुर्ग जिले में गुरुवार को 996 नये मामले सामने आये। वहीं 7 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। इनको मिलाकर यहां मरने वालों की संख्या 754 हो गई है। दुर्ग जिले में अब तक 40 हजार 68 लोग संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। वहां अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 9883 है। यह प्रदेश में सर्वाधिक है।