ग्वालियर। शहर में एक बार फिर से नगर निगम जल प्रदाय की भारी लापरवाही सामने आई है। जल प्रदाय के अधिकारी और कर्मचारी की अनदेखी के कारण करीब आधा दर्जन छोटे छोटे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिसका वीडियो सामने आया है। जिसमें जल प्रदाय परिसर में बने पानी के टैंक में आधा दर्जन 7 से 12 साल के छोटे बच्चे नहाने उतरे हुए हैं। और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जिससे एक बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती थी।
दरअसल बच्चों के नहाने का यह लापरवाही का वीडियो सागर ताल स्थित नगर निगम जल प्रदाय संधारण खंड क्रमांक 4 का है। जिसके परिसर में पानी के टैंक में करीब आधा दर्जन 7 से 12 साल के छोटे छोटे बच्चे सीढ़ी के सहारे अंदर उतरकर नहा रहे हैं और यह सब जल प्रदाय सरकारी मल्टी के पास बने परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों की नाक के नीचे हो रहा है। वीडियो में जिस तरह से कम उम्र के छोटे बच्चे नहाते दिख रहे हैं। उससे यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है,कि इस घोर लापरवाही भरी चूक में कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और पानी के टैंक में किसी भी बच्चे की डूबने से मौत हो सकती है।नगर निगम की इसी तरह की एक लापरवाही पहले भी सामने आ चुकी है। जिसमें घोसीपुरा इलाके की सत्यनारायण टेकरी पर बने पानी के टैंक में कुत्ते का कंकाल पड़ा मिला था। जिसका दूषित पानी इलाके के हजारों परिवार करीब 1 महीने तक पीते रहे थे। जब मामला सामने आया था। तो जांच कराकर कार्रवाई की बात की गई थी और आज एक बार फिर इंसानी जान को खतरे में डाला गया है। अब देखना होगा ,कि इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद निगम के आला अधिकारी इतनी बड़ी लापरवाही के लिए जल प्रदाय के किस अधिकारी एवं कर्मचारी को दोषी ठहराते हैं और कब तक उन पर कार्यवाही करते हैं।