ग्वालियर में जहरीली शराब पीने से तीन युवक की मौत ,गांवाें में पसरा मातम

ग्वालियर | मध्यप्रदेश सूरो पंचायत के मिर्धा खेरिया व चंदूपुरा गांव में जहरीली शराब से प्रदीप, विजय परिहार व रवि की मौत के बाद मातम छाया हुआ है। ग्रामीण इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। बुधवार की सुबह से ही इन दोनों गांवों में सरकारी गाडियां दौड़ रहीं हैं। अधिकारी चक्कर लगा रहे हैं। मृतकों के स्वजनों से बात कर रहे हैं। इन दोनों गांवों में नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा नेता कप्तान सिंह सेहसारी व कांग्रेसी नेता साहब सिंह गुर्जर भी पहुंचे। परिवार के लोगों से बात की। मृतक के घरवाले भी जहरीली शराब कहां से आई, इस संबंध में अनभिज्ञता जता रहे हैं।

मिर्धा खेरिया निवासी 65 साल के विजय परिहार के चार बेटे हैं। कोमल सिंह, मनोज सिंह, मुकेश व जितेंद्र हैं। कोमल सिंह सूरो पंचायत का सरपंच भी रह चुका है। परिवार के लोगों ने बताया कि उनका खेत एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदूपुरा में 12 बीघा का खेत हैं। भाई दूज की दोपहर अकेले खेत पर देखने के लिए गए थे। शाम को नशे की हालत में घर आए थे। अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। रात में इनकी हालत बिगड़ी। हम लोगों ने समझा नशा ज्यादा हो गया। नशा उतारने के लिए नीबू पानी दिया, बताशों में देसी घी भरकर दिया। 
 
उसके पेट में भी सूजन आ गई थी। उसके बाद विजय ने बताया कि उसे दिखाई नहीं दे रहा है। इस बीच तड़के ही बच्चे खेत पर चले गए थे। उन्हें बुलाकर विजय को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वापस घर ले आए और अंतिम संस्कार भी कर दिया। बाद में मालूम पड़ा कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वृद्ध ने चंदूपुरा के प्रदीप व अन्य लोगों के साथ सरकारी स्कूल में बैठकर शराब पी है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!