15.3 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, कहा – बटन कोई भी दबाओ वोट भाजपा को ही जाता है ऐसा क्यों

Must read

भोपाल | मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि EVM और बीजेपी का अजब संयोग है. सारी शिकायतें इन दोनों को लेकर ही होती हैं. शिकायत भी यही होती है कि बटन किसी का भी दबाएं मगर वोट बीजेपी को जा रहा है. उन्होंने मीडिया से सवाल उठाया कि जब भी अवैध रूप से EVM मिलती है वो भाजपा नेताओं के पास क्यों पाई जाती है|

पूर्व मुख्यमंत्री ने 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे थे. उनकी निजी बस में EVM मिली थी. कल रात असम में भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी से EVM मिली है. यह क्या है? चुनावआयोग ने भी 4 लोगो को निलंबित कर दिया और एक बूथ पर दोबारा मतदान होगा. यह क्यों हो रहा है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और EVM पर कभी कोई चर्चा नहीं होगी क्या. इस मसले पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.  ऐसा क्यों होता है कि जब भी फायदा पहुचांने की बात होती है तो भाजपा को ही होता है. भाजपा के कांग्रेस हार रही है दावे पर उन्होंने कहा कि हार-जीत का फैसला 2 मई को होगा.

दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले ही  शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था जब मध्य प्रदेश बेरोज़गारी और महंगाई जैसे मुद्दों से जूझ रहा है ऐसे हालात में सरकार को उन पर ध्यान देना चाहिए. व्यापम का दूसरा अध्याय शुरू हो गया है, मंहगाई बढ़ रही, गैस-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, सरकार के पास छात्रवृत्ति बांटने के लिए पैसा नहीं है, इन परिस्थितियों में सरकार को लव जिहाद की पड़ी हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा था सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम, कब्रिस्तान-श्मशान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के अलावा भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा 2004 से बीजेपी सरकार ये विकास का वादा करती आ रही है. लेकिन विकास करने में वो अब और कितना समय लेगी.राज्य सरकार ने 5 हजार हाई स्कूल बंद करने का फैसला कर लिया है. 15 किलोमीटर तक के दायरे के हाई स्कूल बंद किए जा रहे हैं. शिवराज सरकार पूरी तरह से निजीकरण के रास्ते पर चल रही है. निजी लोगों को स्कूल की संपत्ति बेची जा रही है.अब मंडियों को बेच रहे हैं.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!