जेएएच के आईसीयू वार्ड में इलाज करा रहा कैदी फरार, जेल सुरक्षा में दूसरी बार की सेंधमारी

ग्वालियर। केंद्रीय कारागार से इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया दुष्कर्म का आरोपी कैदी मोहन यादव आज अल सुबह अचानक सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर गायब हो गया है। कैदी के फरार होने की सूचना के बाद आनन-फानन में जेल प्रबंधन ने लापरवाही बरतने वाले सुरक्षा प्रहरी को निलंबित कर दिया है और फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। फरार कैदी 2 महीने पहले भी इसी तरह से जेएएच में इलाज के दौरान जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हुआ था। जिसे बाद में पकड़ लिया गया था।जानकारी के मुताबिक सागर जिले का रहने वाला कैदी मोहन यादव दुष्कर्म के मामले में भोपाल जेल में बंद था। जहां से उसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया था। इस दौरान केंद्रीय जेल से उसे टीवी और खून की उल्टीयों की शिकायत के बाद डॉक्टरों की सलाह पर गंभीर अवस्था में जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से शनिवार यानी आज सुबह 5:30 बजे वह सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी मोहन यादव इससे पहले भी एक बार इलाज के दौरान अस्पताल से ही फरार हो गया था। जिसे बाद में पकड़ लिया गया था। लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है ,कि जब पहले भी कैदी मोहन यादव सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर फरार हो चुका था, तो फिर इस बार उसकी कड़ी सुरक्षा और निगरानी क्यों नहीं की गई। हालांकि जेल अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले जेल प्रहरी को तुरंत निलंबित कर दिया है और फरार कैदी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!