ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में होली की पार्टी में जहरीली शराब का जाम से अब तक मौत का आंकड़ा 3 तक पहुंच गया है। प्रदीप और विजय परिहार की मौत के बाद तीसरा नाम फसल काटने आए मजदूर रवि आदिवासी का सामने आया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस व आबकारी विभाग ने मालनपुर की उस देसी शराब दुकान पर भी छापा मारा है। जहां से युवकों ने शराब खरीदी थी। आबकारी विभाग ने दुकान से जांच के लिए सैंपल भी कलेक्ट किए हैं।
दरअसल महाराजपुरा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत व 4 की आंखों की रोशनी जाने का मामला सामने आने के बाद मामले की जांच के दौरान एक और मौत का मामला सामने आया है। जिसमें शिवपुरी से महाराजपुरा फसल काटने आए मजदूर रवि आदिवासी कि 31 मार्च को शराब पीने के बाद मौत हो गई थी। उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। लेकिन जब चंदू पुरा में शराब पीने से प्रदीप और विजय परिहार की मौत हुई और 4 लोगों की नजर कमजोर होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। किसके कारण मामले में हल्ला मचने के बाद मजदूर रवि आदिवासी की भी मौत को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की गई है। तो वही उस देसी शराब की दुकान के भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। जहां से शराब खरीदने का दावा किया गया है।
आपको बता दें ,कि चंद्रपुरा गांव में जहरीली शराब पीने से प्रदीप और विजय परिहार की मौत हो गई थी। साथ ही बंटी रजक, चंद्रपाल ,राकेश माहौर और तेज सिंह की नजर कमजोर होने पर बवाल मचने पर इसकी पड़ताल में 31 मार्च को इन लोगों के अलावा रवि की मौत का मामला भी सामने आ गया।
अब इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी जांच समिति गठित कर दी है। जो इस पूरे कांड की जांच करेगी। इस जांच समिति में विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह, रामनिवास रावत, विधायक प्रवीण पाठक और अशोक सिंह शामिल है।