भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान फसलों का विविधिकरण करें. केवल गेहूं, चना, सोयाबिन से काम नहीं चलेगा. अन्न के भंडार भरपूर हैं. इन्हें रखने की जगह नहीं बची है. सीएम ने कहा संगठन में शक्ति होती है. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि 10 हजार किसान उत्पादक संगठन बनाएंगे. हमने भी मप्र मे किसान उत्पादक संगठन बनाए. 8 अप्रैल को मैं 2000 उद्योगों का भूमिपूजन और लोकार्पण एक साथ करूंगा. सीएम चौहान राजधानी में अर्थ मिशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अर्थव्यवस्था यदि बची है तो किसानों के कारण. पानी के कारण गेंहू खरीदी में व्यवधान आया, लेकिन हमने तय किया है कि किसान का एक-एक दाना खरीदेंगे. आज हमारा संकल्प है किसान उत्पादक संगठन हम बनाते चलेंगे. उन्होंने कहा मैसूर, चना, सरसों समर्थन मूल्य से ऊपर चल रही हैं, इसका मतलब कहीं न कहीं गड़बड़ हो रही है. मैं किसानो से अपील करता हूं कि औने-पौने दामों में फसल न बेचें. सरकार एक-एक दाना खरीदेगी
मिंटो हॉल में आयोजित अर्थ मिशन कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेश की जनता को करोड़ों की सौगात दी. शिवराज ने गौशालाओं से लेकर विद्युत उप केंद्रों का लोकार्पण किया और हितग्राहियों से संवाद किया. शिवराज ने 33 विद्युत उपकेन्द्रों और 4 उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया. इन 37 उपकेन्द्रों की कुल लागत 1530 करोड़ रुपए हैं. लोकार्पित होने वाले 33 विद्युत उपकेन्द्रों में 17 अति उच्च दाब के हैं. विद्युत उपकेन्द्रों से 28 जिलों के लगभग 19 लाख उपभेक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी.