15.3 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

मोबाइल फाइनेंस न कराएं तो ही अच्छा, इस तरीके से लुट सकते हैं आप भी जाने

Must read

भोपाल | मध्यप्रदेश अगर आप मोबाइल फाइनेंस करा रहे हों तो सावधान हो जाइए. आपके ही दस्तावेज से आपकी जेब पर डाका डाल सकता है. शहर में ठगी करने वाल गिरोह सक्रिय है. गिरोह ग्राहक के दस्तावेजों से पेटीएम वॉलेट बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. इसके बाद वॉलेट से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं. साथ ही मोबाइल नंबर पोर्ट किए जाने से ग्राहक को फर्जीवाड़े का पता नहीं चलता है. पुलिस ने फिलहाल गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है|

भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उनका मोबाइल नम्बर पोर्ट हो गया है. उनके खाते से पैसे भी निकाल लिए गए हैं. पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि आरोपी ने मोबाइल  फाइनेंस के नाम पर ग्राहक के दस्तावेज का उपयोग करके खाते से 10 हजार 856 रुपए की धोखाधड़ी की

पुलिस ने तकनीकी एनालिसिस के आधार पर यह भी पता लगा लिया कि फरियादी के रुपए पेटीएम वॉलेट में गए हैं और इन रुपयों को खर्च भी कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने पेटीएम वॉलेट के उपयोगकर्ता के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सायबर क्राइम की टीम ने तकनीकि जाल फैलाया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से एक मोबाईल फोन और एक सिम मिली है|

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!