मध्यप्रदेश के सागर जिले में 118 वर्षीय वृद्ध महिला तुलसी बाई द्वारा कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला के हौसले की तारीफ की है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने टिृवटर हैंडल पर लिखा है कि तुलसी बाई न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं कि हमें कैसे का निर्वहन कर कोरोना को हराना है।
इसके साथ ही सीएम चौहान ने सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि सागर जिले के खिमलासा क्षेत्र में एक टीकाकरण केन्द्र में कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के बाद तुलसी बाई ने बुंदेली भाषा में कहा कि टीका लगवाने से कोई दिक्कत नहीं हुई, जैसे मैंने लगवाया वैसे आप भी लगवाओ, तभी संक्रमण जाएगा। तुलसी बाई संभवत: कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली भारत की सबसे बुजुर्ग महिला हैं। इससे पहले यूपी की 107 साल की महिला के नाम सबसे अधिक उम्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड था।