खाद्य एवं औषधि प्रशासन का होटलों पर छापा, मिलावट की शिकायत पर जांच के लिए की सैम्पलिंग

ग्वालियर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास बने होटल्स पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें कुछ होटल्स से खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए हैं। अफसरों को होटलों में गंदगी मिली है। वही अपमिश्रण की शिकायत के चलते जांच के लिए नमूने भोपाल भेजे जा रहे हैं। अफसरों के मुताबिक उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास के होटलों पर काफी भी ड़भाड़ रहती है। जहां कोरोना गाइडलाइन का मखौल उड़ाया जा रहा है। इसके अलावा खाद्य सामग्री में भी गुणवत्ता का ध्यान  नहीं रखा जा रहा है। इस सूचना पर कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ के छापामार कार्रवाई की गई है।

कार्यवाही के दौरान आगरा चाट भंडार, राज महल होटल और बृजवासी चाट भंडार पर यहां अफसरों को होटलों पर गंदगी मिली है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन का  होटलों पर उल्लंघन होता हुआ मिला है। वहीं खाद्य विभाग ने इन दुकानों से खाने पीने की चीजों के नमूने जमा किए हैं और उन्हें भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिन दुकानों पर यह कार्रवाई की गई उनमें बृजवासी मिष्ठान भंडार, आगरा चाट भंडार और राज महल होटल पर यह कार्रवाई की गई है। इनमें बृजवासी मिष्ठान भंडार स्टेशन बजरिया क्षेत्र में है और वहां काफी भीड़ जमा रहती है। यहां रसोई में गंदगी मिली है।

गौरतलब है ,कि स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्र में करीब 50 से ज्यादा खाद्य सामग्री की दुकानें हैं। जहां अक्सर बाहर से आने जाने वाले यात्रियों की भीड़ रहती है और यह देर रात तक भी खुले रहते हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!