15.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

MP में कोरोना हुआ बेकाबू, सीएम शिवराज आज ले सकते हैं लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला

Must read

भोपाल. मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है. जबकि मंगलवार को 3722 नए मामलों के साथ 18 मरीजों की मौत ने शिवराज सरकार (Shivraj Government) की परेशानी बढ़ा दी है. यही नहीं, इस समय मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 24000 से अधिक एक्टिव केस हैं. इस बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण को लेकर 52 जिलों की समीक्षा की. इस दौरान दो दिन के लॉकडाउन का सुझाव आया है, लेकिन इस पर आज यानी बुधवार को दोपहर 12 बजे कोई फैसला हो सकता है. वैसे सीएम ने जहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा है वहां पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाने के दिए निर्देश हैं.

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में सरकार के पास 24000 बेड की व्यवस्था है,लिहाजा घबराने की कोई बात नहीं है. सरकार नए प्रयोग करेगी और अब होटल के कमरों को अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा इलाज और टेस्टिंग की व्यवस्था बढ़ाने पर भी जोर है. यही नहीं, प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने वाले वॉलिंटियर की भर्ती शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जनता के सुझाव पर आगे कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे. इस पर बुधवार दोपहर 12 बजे फैसला लिया जाएगा. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि सरकार के पास 24000 बेडस की व्यवस्था है. मध्‍य में अभी 24155 एक्टिव केस हैं, जिनमें से काफी लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस समय सिर्फ साढ़े 11 हजार बेड का इस्‍तेमाल हो रहा है. जबकि होटल के कमरों को अस्पताल बनाने के साथ बेड्स की संख्‍या 36000 हो जाएगी.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!