इंदौर में पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को घसीट-घसीटकर लात-घूंसों से पीटा मास्क नहीं पहनने पर

इंदौर: शहर से एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल पुलिस के दो जवानों ने एक ऑटो चालक की बेरहमी से पीटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में पुलिस के जवान ऑटो चालक को रोड पर घसीट-घसीटकर लात-घूसों से पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने मास्क नहीं पहनने को लेकर ऑटो चालक की पिटाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला परदेसीपूरा थाना क्षेत्र का है, जहां मालवा मिल मुक्ति धाम के सामने दो पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी। बताया गया​ कि ऑटो चालक मास्क नहीं पहना था, इसी बात को लेकर पुलिस के जवान नाराज हो गए और उन्होंने ऑटो चालक की जमकर धुनाई कर दी। ऑटो चालक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों का नाम कमल प्रजापत और धर्मेंद्र जाट बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मी कैसे ऑटो चालक को रोड पर घसीटते हुए लात घूसों से पीट रहे हैं। वहीं, ऑटो चालक लोगों से बचाने की गुहार लगा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!