भोपाल | मध्यप्रदेश। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते राज्य सरकारें अब अपने स्तर पर पहले की तरह सख्ती बरत रही है।
ये भी पढ़े : PM मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों को मिलेंगे कुछ नए टिप्स
इसी क्रम में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने अंतरराज्यीय सेवा को बंद कर दिया है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच चलने वाली बस सेवा को आदेश के बाद तत्काल बंद कर दिया गया है। परिवहन विभाग के जारी आदेश के अनुसार 15 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच बस सेवा को स्थगित किया गया है।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार गर्मी से मिलेगी राहत
बता दें कि दोनों राज्यों में हर दिन रिकॉर्ड नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके कारण राज्य सरकारें अब पहले की तरह पाबंदी लगा रही है। मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 9921 संक्रमित मरीज मिले तो इधर मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 3722 कोरोना मरीज मिले।
ये भी पढ़े : आंशिक लॉकडाउन पर अनिल अंबानी के बेटे अनमोल का फूटा गुस्सा