भोपाल | मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार फिर से प्रदेश में लॉकडाउन पर विचार कर सकती है। कोरोना जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन आखिरी विकल्प है। परिस्थितियां देखकर सरकार इस पर फैसला लेगी। इस दौरान सीएम ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। वहीं सीएम ने एमपी की नई परिभाषा बताई है। कहा कि कहा कि एमपी का मतलब है मास्क पहनना।
कोरोना के बढ़ते केस को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट रेसिडेंसी में कुलपतियों और शिक्षाविदों के साथ बैठक कर रहे है। बैठक में कोरोना रोकथाम को लेकर चल रहे प्रयासों पर चर्चा हो रही है। मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट के सभी सदस्य मौजूद है। बता दें कि रोजाना इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।