भोपाल|मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बयान दिया। कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सीएम ने कहा कि हम बच्चों को संकट में नहीं डालेंगे।
बता दें कि प्रदेश में 30 अप्रैल से हाईस्कूल और एक मई से हायर सेकंडरी परीक्षाएं शुरू होनी है। इस बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब परीक्षा होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनती जा रही है। कोरोना के चलते अभिभावक ही नहीं, सरकार भी चिंतित है और परीक्षा की तारीख में संशोधन पर विचार कर रही है। और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
दूसरी ओर सरकार परीक्षा को लेकर विकल्प भी तलाश रही है। वहीं अगर परीक्षा से पहले कोरोना के केस में कमी हो गई तो सरकार तय समय में ही परीक्षा आयोजित करेगी। सरकार कुछ भी फैसला लेने से पहले जिला कलेक्टरों से चर्चा करेगी। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।