ग्वालियर | मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में 8 व 9 अप्रैल को वर्चुअल (वीडियो कान्फ्रेंस) सुनवाई की जाएगी। शहर में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। वकील भी वर्चुअल सुनवाई के लिए तैयार हैं। बुधवार को वर्चुअल व भौतिक सुनवाई की व्यवस्था रही और वकीलों ने वर्चुअल सुनवाई को प्राथमिकता दी। इस वजह से भौतिक सुनवाई में वकीलों की संख्या 30 फीसद कम रही। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने इसकी पहल की।
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अप्रैल 2020 में हाई कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई की शुरुवात की गई थी। यह व्यवस्था करीब 9 महीने लागू रही। लंबे समय बाद हाई कोर्ट ने भौतिक सुनवाई की शुरुवात की थी। हाई ब्रिड काज लिस्ट बनाई जा रही थी। काज लिस्ट में व्यवस्था दी गई थी कि वकील चाहें तो भौतिक रूप से भी उपस्थित हो सकते हैं।