भोपाल। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच एमपी सरकार ने सरकारी दफ्तर के कामकाज के दिनों को कम कर दिया है। प्रदेश में अब सभी सरकारी दफ्तर अगले तीन महीने तक सप्ताह में मात्र पांच दिन ही खुलेंगे।बीते कुछ दिनों से सरकारी दफ्तर में कार्यरत कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़े : ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला अब वर्चुअल मोड पर होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इसपर जानकारी साझा की है। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कैबिनेट बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय आगामी 3 माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार, रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।