भोपाल | मध्य प्रदेश में लोगों को अगले दो दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
इसके अलावा राजधानी समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम तक बादल छाने का अनुमान जताया है। बारिश की आशंका से किसान परेशान हैं। खेतों में गेहूं की फसल या तो कट गई है या कटने के लिए तैयार है।
मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल के बीच में ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बन्स से बना हुआ है। इससे साउथ वेस्ट राजस्थान और वेस्ट यूपी दोनों जगह 0.9 किमी ऊपर हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से भोपाल, इंदौर समेत कई इलाकों में बादल छाने की अनुमान है। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।
वहीं, 9 और 10 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, मंडला, सतना, शहडोल, सिवनी, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की भी संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के खत्म होने के बाद तापमान में धीरे धीरे फिर बढ़ोतरी होगी। अप्रैल माह में तापमान अधिकतम 44 डिग्री तक जाने का अनुमान है।