ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने भी लोगों से इसका कढ़ाई पालन करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में लगातार शहर भर में लोगों को मास्क लगवाए जा रहे हैं ,तो दूसरी तरफ जुर्माने की कार्यवाही कर लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने की समझाइस दी जा रही है। इसी के तहत प्रशासन अब भीड़ भरे बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहा है खुद कलेक्टर और एसपी ने महाराज बाड़े पहुंचकर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी और बाजार में घूम रहे लोगों को मास्क वितरण किए।
शहर के महाराज बाड़े पर लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए स्वयं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी अमित सांघी मैदान में नजर आ रहे हैं और महाराज बाड़ा सहित वहां आसपास बनी नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट जैसी भीड़ भरी मार्केटो में घुसकर कलेक्टर, एसपी ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ मास्क का प्रयोग करने के लिए समझाया और दुकान स्टाफ और दुकान पर आने वाले ग्राहकों को कोविड-19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने महाराज बाड़े पर मंदिरों के पास बैठे गरीब तबके के लोगों को के साथ महाराज बाड़े पर पहुंची सभी फैमिलीयों को मास्क वितरण किये और उन्हें कोविड-19 गाइडलाइन नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान प्रशासन की टीम ने कई लोगों के प्रतिष्ठान भी बंद करवाएं और चालानी कार्यवाही भी की।