ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद ग्वालियर शहर में 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके तहत जिला प्रशासन के आदेश पर इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ बाकी सब कुछ बंद किया गया है। लेकिन इन सबके बीच एक स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें लॉकडाउन के दिन यानी आज शनिवार को सुबह बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी जान को जोखिम में डाला गया। जैसे ही मीडिया को स्कूल प्रबंधन के इस मनमानी रवैया की जानकारी लगी, वैसे ही स्कूल प्रबंधन ने धीरे धीरे स्कूल से बच्चों को घर के लिए निकालना शुरू कर दिया।ग्वालियर शहर में जिला प्रशासन के आदेश पर लॉकडाउन लागू है, लेकिन आप स्कूल के अंदर की यह तस्वीर देख कर चौक जाएंगे। जिसमें कई बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर रस्कूल के अंदर नजर आ रहे हैं। यह नजारा किसी देहात के क्षेत्र का नहीं बल्कि शहर के बीचो-बीच पड़ाव स्थित लक्ष्मी बाई कॉलोनी में बने सबसे पुराने व प्रतिष्ठित स्कूल मिस हिल हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां पर लॉक डाउन होने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रशासन की नाक के नीचे 12वीं क्लास के बच्चों को फिजिक्स प्रैक्टिकल करवाने के नाम पर बुलाया था और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई बच्चों की जान के साथ मजाक किया है। जैसे ही स्कूल संचालन होने की खबर मीडिया को लगी , स्कूल में बच्चे इकट्ठा होने का खुलासा हुआ जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने चुपचाप धीरे-धीरे सभी बच्चों को घर के लिए रवाना कर दिया। अब देखना होगा कि स्कूल के इस मनमानी रवैया पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।