राजमा चावल ने बिगाड़ी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका में अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर। शहर के माधव गंज थाना क्षेत्र के गुड़ा गुढी़ के नाके पर कंकाली माता मंदिर के पास रहने वाली मालती कुशवाहा के घर बड़ा हादसा पेश आया है। घर में बने राजमा चावल खाने के बाद परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।महिला मालती कुशवाह के मुताबिक उसने बीती शाम शुक्रवार को पड़ोसी शंकर चौरसिया की दुकान से राजमा चावल लिए थे और उन्हें पकाया था। घर में 2 किलो खरबूज की भी आया था। जिसे मालती और उसकी बेटी ने सिर्फ खरबूज ही खाया था। जबकि घर के अन्य सदस्य सीबी कुशवाहा, पूजा कुशवाहा ,आकाश ,सौरभ और उनकी भाभी संगीता कुशवाह ने राजमा चावल खाया था। खाने के 1 घंटे बाद सभी सदस्यों की हालत खराब होने लगी। उन्हें गले में तेज दर्द ,सिर चकराने सहित दिमाग में असंतुलन जैसी स्थिति महसूस होने लगी। इसके बाद आधी रात को सभी सदस्यों को अस्पताल लेकर आया गया। मालती के अनुसार घर के सदस्य पागलों जैसी हरकत कर रहे हैं।जबकि उन्हें फूड प्वाइजनिंग में अक्सर होने वाली शिकायतें यानी उल्टी दस्त नहीं हो रहे हैं। इससे उनकी चिंताएं बढ़ गई है। आईसीयू के भीतर सभी बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल यह पता नहीं लगा है, कि आखिरकार घर के इन सदस्यों को किस चीज से फूड प्वाइजनिंग हुई है। फिलहाल बीमारों का इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!