भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने आज अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है, बैठक में मंत्री के साथ अधिकारियों को भी बुलाया गया है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सीएम निवास पहुंच गए हैं, वहीं मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, खाद्य एवं औषधि आयुक्त पी नरहरि भी बैठक में मौजूद हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि आज राजधानी भोपाल में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है, वहीं रेमडेसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर भी बैठक में जानकारी दी गई है। इस पर भी कुछ निर्णय लिया जा सकता है। इधर मध्यप्रदेश के 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, कुछ जगहों पर 19 अप्रैल तक तो कुछ जगहों पर 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा।
Recent Comments