भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर की तरह लाकडाउन बढ़ सकता है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लिया जा सकता है। उधर पन्ना के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक। मंडला के सभी नगरीय क्षेत्रों और देवास शहर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर कोरोना को लेकर एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें मंत्री और कई अधिकारी भी हैं
- देवास के एएसआइ की कोरोना से मौत…
देवास के बीएनपी थाने में पदस्थ एएसआइ अशोक पटेल (52) की कोरोना से मौत हो गई। उनका इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
- इंदौर पहुंची 4 हजार रेमेडिसिवर वायल्स….
नियंत्रक, खाद्य व औषधि प्रशासन तथा आयुक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा पी नरहरि ने बताया कि शासकीicfय चिकित्सा संस्थानों हेतु कल 4000 वायल्स रेमेडिसिविर इंदौर में प्राप्त हो चुकी हैं। प्राप्त रेमेडिसिविर को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को आवश्यकतानुसार वितरण हेतु व्यवस्था की गई है। निजी चिकित्सालयों में उपयोग हेतु लगभग 4000 वायल्ज रेमेडिसिविर प्राप्त हुई है। आज शासकीय चिकित्सा संस्थानों हेतु 5000 वायल्ज और निजी क्षेत्र हेतु 5000 वायल्ज रेमेडिसिविर प्राप्त होने की अपेक्षा है।