भोपाल | मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी MP Board Exam 2021 से बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा टालने का फैसला ले सकती हैं। यह परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
बताया जा रहा है कि इस बार होने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षा में 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा बोर्ड मंडल द्वारा जारी न्यू ब्लूप्रिंट के आधार पर ली जाएगी। उधर ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होना है।
परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।यदि कोरोना की संक्रमण की स्थिति यही रही तो मुख्य परीक्षा भी आगे बढ़ सकती है। मुख्य परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ेंगी की नहीं इस पर 12 अप्रैल का फैसला लिया जा सकता है।बता दें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण परीक्षाओं की तैयारी पर काफी असर पड़ रहा है। वहीं 15 अप्रैल तक भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला हो चुका है।