भोपाल मध्यप्रदेश नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं. मान्यता है कि नौ दिन देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों को पूजा जाता है. पहला दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है|
दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्माण्डा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवे दिन महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्री के रूप में मां को पूजा जाता है. हर दिन मां के अलग-अलग मंत्रों का उच्चारण करने से मनोकामना पूरी होती है और व्रत सफल होता है|