भोपाल | मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण अब एक माह देरी से होगी। अब ये परीक्षाएं जून में होने की संभावना है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार को कहा कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से किसी भी हाल में होना संभव नहीं है। अब यह परीक्षा जून में होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता। बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख को लेकर जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पहली से आठवीं तक के बच्चों का मूल्यांकन प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर होगा। इसके अलावा 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा में समय का बंधन समाप्त किया गया है।