15.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

गुरुवार सुबह से 1 सप्ताह के लिए कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

Must read

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की दर चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है। इसके मद्देनजर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है, कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए फिलहाल जनता कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए लगाया जाएगा। यह जनता कर्फ्यू 15 अप्रैल सुबह से प्रभावी रहेगा ,जो 1 सप्ताह तक यानी 21 अप्रैल तक यह कर्फ्यू जनता के सहयोग से लगा रहेगा। इस दौरान सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, दवा दुकाने, पेट्रोल पंप ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें और दूध, ब्रेड की दुकान खुली रहेंगी।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया है,कि डिटेल आर्डर मंगलवार यानी आज शाम तक निकाला जाएगा। लेकिन संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए फिलहाल यह जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा ,कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। ग्वालियर में मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर व दवाएं हैं। जिला अस्पताल सहित हर कोविड-19 में एक हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है।

 

जिससे मरीजों के बारे में उनके परिजनों को अपडेट मिलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा, कि एक सप्ताह के लॉकडाउन के मद्देनजर बाजार में भीड़ करने की कोई जरूरत नहीं है। आवश्यक सेवाएं समयबद्ध तरीके से जारी रहेंगी। इसके अलावा कंट्रोल कमांड सेंटर मोती महल के हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे जारी रहेंगे। जहां किसी भी तरह की विषम परिस्थिति में पुलिस प्रशासन की हेल्प लोगों तक पहुंच सकेगी।

 

गौरतलब है ,कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दर 36 फ़ीसदी तक हो गई है। जो अब तक की सर्वाधिक है। पिछले 3 दिनों में ही डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि टोटल लॉकडाउन के खिलाफ थे और वे समय बद्ध तरीके से बाजार बंद रखने और खोलने के पक्ष में थे। लेकिन जिस तरह से संक्रमण बढ़ता जा रहा है। उसके मद्देनजर संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मंगलवार को यह कदम सर्वसम्मति से उठाया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!