बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका, अभिनेत्री दिव्या चौकसे का हुआ निधन, ट्वीट कर मांगी थी मदद

मुंबई :- बॉलीवुड के लिए फिर से एक खराब खबर सामने आई है, अभिनेत्री व मॉडल दिव्या चौकसे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिव्या चौकसे के निधन की जानकारी उनकी दोस्त और बहन ने फेसबुक पर दी है। दिव्या चौकसे के निधन की खबर सामने आने के साथ ही फैंस ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। 

दिव्या चौकसे कैंसर से पीड़ित थीं। दिव्या की खास दोस्त निहारिका रायजादा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर दिव्या की मौत की पुष्टि की है। वहीं दिव्या की कजिन बहन सौम्या ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- ‘मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी कजिन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र मे आज निधन हो गया है।’

सौम्या ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘दिव्या ने लंदन से एक्टिंग का कोर्स  किया था और वो एक बहुत अच्छी  मॉडल भी थीं। उन्होने कई सारी फिल्मों और सीरियल्स में काम किया। आज वो हमें यूं छोड़ कर चली गई।  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’ इसके साथ ही  दिव्या की दोस्त निहारिका रायजादा ने एक पोस्ट में लिखा, ‘दिव्या चौकसे के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। वह एक जीवंत और उत्साही व्यक्तित्व की थी। हम उन्हें मिस करेंगे।’

दिव्या चौकसे ट्विटर पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती थीं। लेकिन अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने मदद मांगी थी। दिव्या का आखिरी ट्वीट सात मई का था। दिव्या ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था, ‘क्या कोई misseltow थेरेपी के बारे में जानता है। मुझे मदद की जरूरत है।’  

बता दें कि दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘है अपना दिल तो अवारा’ से की थी। इस फिल्म में दिव्या ने ‘सान्या दलवानी’ का किरदार निभाया था। दिव्या कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी थीं। जानकारी के मुताबिक दिव्या ने एक्टिंग के अलावा कथक, बॉलरूम और डांस की भी ट्रेनिंग ली थी। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!