इंदौर मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, भोपाल सहित 51 जिलों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि सात से आठ दिन बढ़ा दी गई है। जहां संक्रमण अधिक है वहां 27 अप्रैल तक कर्फ्यू रहेगा। हालांकि इंदौर में 26 की सुबह तक ही लाकडाउन रहेगा। इंदौर में कोरोना की संक्रमण दर 18 फीसद, हर दिन 1600 से अधिक पाजिटिव केस। अस्पतालों में इतने मरीज है कि पैर रखने की जगह नहीं।
ऐसे हालात देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह ने इंदौर शहर और जिले के सभी नगरीय निकायों में एक सप्ताह का कोरोना कर्फ्यू और लाकडाउन बढ़ा दिया है। इसमें 19 से 23 अप्रैल तक प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित किया है, जबकि 24 और 25 अप्रैल को शनिवार-रविवार का पूर्व घोषित लाकडाउन पहले से चला आ रहा है।
Recent Comments