ग्वालियर। कोरोना संक्रमण केे दौरान लॉकडाउन में होम डिलीवरी के जरिए पिज़्ज़ा मंगवाना एक क्रिकेटर को भारी पड़ गया। पिज़्ज़ा विक्रेता की ओर से पहले तो डिलीवरी के नाम पर क्रिकेटर के मोबाइल पर मैसेज पर लिंक आया और जैसे ही लिंक को पिज़्ज़ा ऑर्डर करने क्लिक किया गया, वैसे ही क्रिकेटर के खाते से करीब 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है जिसके बाद क्रिकेटर ने पुलिस से मामले की शिकायत की जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार इंदरगंज इलाके में रहने वाले मध्यप्रदेश की अंडर-19 टीम में खेल चुके क्रिकेटर विक्रांत भदोरिया के साथ पिज़्ज़ा ऑर्डर के नाम पर ठगी की गई है। विक्रांत ने पिज़्ज़ा खाने के लिए गूगल से ऑर्डर करने नंबर निकाला था जैसे ही ऑर्डर बुक करने कॉल किया गया तो ठग में विक्रांत को अपनी बातों की जाल में उलझा कर पहले तो उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया और विक्रांत ने जैसे ही ऑर्डर के लिए इस लिंक को क्लिक किया ,वैसे ही धीरे-धीरे उनके खाते से 7 ट्रांजैक्शनो में करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।