भोपाल | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना के अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री से फोन पर चर्चा की. मुख्यमंत्री की पहल पर केंद्रीय रक्षा मंत्री ने एमपी के आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल में जनता के लिए खोलने का भरोसा दिया. रक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के आर्मी के बड़े अफसरों से चर्चा करेंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज दोपहर 12:00 बजे अहम बैठक करेंगे. प्रदेश के कलेक्टरों से होने वाली इस चर्चा में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चर्चा की जाएगी. सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों को लेकर अब अतिरिक्त इंतजाम करना भी तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री ने इंदौर के राधा स्वामी सत्संग व्यास के 2000 बिस्तरों को बढ़ाकर 6000 करने के निर्देश दिए. स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से भी सरकार 200 बेड्स के अस्पताल तैयार करने में जुट गई है.
दरअसल प्रदेश में संक्रमण दर 22.8 फीसदी तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर चार लाख को पार कर गया है. ऐसे में सरकार, रेलवे के बाद आर्मी की भी मदद लेने की तैयारी में है. भोपाल समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आर्मी के अस्पताल हैं. अगर यह कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए खोले जाते हैं तो निश्चित तौर पर सरकार पर बढ़ रहे दबाव में कमी आएगी.