18.2 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

मध्य प्रदेश दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाएगा भारतीय रेलवे

Must read

कई शहरों में ऑक्‍सीजन की ज‍िस कमी की बात कही जा रही थी वो सोमवार यानी आज से खत्‍म हो जाएगी क्‍योंक‍ि रेलवे ने ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ऑक्‍सीनज एक्‍सप्रेस ट्रेन ग्रीन कोर‍िडोर के जर‍िए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत अन्‍य राज्‍यों में सप्‍लाई की जाएगी. आपको बता दें क‍ि कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्र‍ियों ने केन्‍द्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पत्र ल‍िखकर जल्‍द ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई करने की मांग की है. इस पर केन्‍द्र सरकार ने देश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की पहल की है. वहीं, रेलवे ने आज से ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है|

रेलवे देशभर में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन तथा ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति के लिए सोमवार से  ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ चलाएगी. रेलवे अध‍िकार‍ियों ने रव‍िवार को इसकी जानकारी दी. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में 162 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का कार्य चल रहा है और 24 घंटे का प्रकोष्ठ राज्यों के साथ समन्वय कर रहा है. मंत्रालय ने ट्वीट किया क‍ि इनसे मेडिकल ऑक्सीजन क्षमता 154.19 एमटी (मीट्रिक टन) बढ़ जाएगी. पीएसए संयंत्र ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की अपनी जरूरत के संदर्भ में आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं. इनसे चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर नेशनल ग्रिड पर बोझ भी घटेगा|

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!