18.2 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

दिल्ली में लगाया गया एक हफ्ते का कर्फ्यू, आज रात से होगा लागू

Must read

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने संपूर्ण कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. राजधानी दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू आज रात से शुरू होगा और अगले सोमवार (26 अप्रैल) तक लागू रहेगा|

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके मद्देनजर दिल्ली में एक हफ्ते के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है, जोकि आज रात से अगले सोमवार की सुबह तक लागू रहेगा. इससे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा था. सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.

बीते दिन दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई. संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई. इस बीच दिल्ली में 161 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है|

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!