इंदौर | संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया है। वहीं आज से सख्ती बरती रही है। बेवजह घर से निकलने वालों पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है। शहर में सभी जगह नाकाबंदी की गई है।
चौक-चौराहों पर बेरिकेटिंग कर लोगों रोका जा रहा है। बता दें कि आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले दोगुने रफ्तार से बढ़ रहे है।
वहीं अब प्रशासन कोरोना कर्फ्यू लागू कर संक्रमण के प्रकोप को कम करने की जद्दोजहद कर रही है। इस बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जिला प्रशासन की टीम नाकेबंदी कर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।