मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता गंवाने और बीजेपी के सत्ता पर काबिज होने के बाद विधानसभा का मॉनसून सत्र खासा महत्वपूर्ण होगा। पांच दिन के सत्र में राज्य सरकार बाकी अवधि के लिए बजट लाएगी। खबर इस बात को लेकर है कि 21 जुलाई को विधानसभा में बजट पेश होगा और प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा राज्य का बजट पेश करेंगे।
छोटे सत्र में किया जा सकता हैं बड़ा हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा के इस छोटे सत्र में बड़ा हंगामा हो सकता है। प्रदेश में सत्ता पलट के बाद ये पहला सत्र है। इसलिए सत्ता से बेदखल कर विपक्ष में बैठा दिए गए कांग्रेस सदस्य सदन में आक्रामक तेवर अपना सकते हैं। प्रदेश में बने सियासी माहौल और 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले विधानसभा के छोटे सत्र में विपक्ष आक्रामक तेवर दिखाते हुए बड़ा रोल अदा करने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी ने कमलनाथ के चेहरे को ही आगे रखने का प्लान तैयार किया है। वो पार्टी के सर्वमान्य और वरिष्ठ नेता हैं। उनके साथ पार्टी विधायक एकजुट होकर सरकार को घेर सकेंगे।