भोपाल | में बसों से यात्रा भी महंगी होने वाली है। राज्य सरकार ने यात्री बसों का किराया 25 फीसद बढ़ा दिया है, जो अगले दो-तीन दिन में अधिसूचना जारी होते ही लागू हो जाएगा। इसके बाद डीलक्स बस से भोपाल से इंदौर (190 किमी) के सफर का किराया करीब 285 रुपये लगेगा। अभी 237 रुपये लगते हैं। यात्रियों को शुरू के पांच किमी के लिए सात रुपये चुकाना होंगे। इसके बाद प्रति किलो मीटर 1.25 रुपये की दर से किराया देना होगा।
इससे पहले वर्ष 2018 में सरकार ने यात्री बसों का किराया बढ़ाया था। प्रदेश में इस समय 36 हजार से ज्यादा यात्री बसें संचालित हैं। यात्री बस मालिक संगठनों की सात महीने पुरानी मांग सरकार ने पूरी कर दी है। अब प्रदेश में साधारण बस (50 सीटर) का किराया एक रुपये के स्थान पर 1.25 रुपये प्रति किलो मीटर तय कर दिया गया है।