ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश व प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक कोरोना मरीजों की मदद के लिए एक बार फिर से आगे आए हैं। विधायक ने अपने किसी परिचित की मदद से उड़ीसा से पांच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था ग्वालियर कि कोरोना मरीजों की मदद के लिए निशुल्क की है। जिन्हें 3 दिन के अंदर शासकीय टैंकरों से मंगवाने का आग्रह कलेक्टर से किया है।
दरअसल कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ऐसे कठिन समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की जो पहल की है। वह बहुत ही सराहनीय है। विधायक पाठक ने इससे पहले भी अपनी निधि से 10 लाख रुपए मरीजों के लिए दिए थे और वे समय-समय पर हमेशा कठिन परिस्थितियों में लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। ऐसे में जहां चारों ओर ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के मरीजों की जाने जा रही है।
ऐसे में विधायक प्रवीण पाठक की ओर से उड़ीसा के अपने एक मित्र की मदद से पांच टैंकर ऑक्सीजन की उपलब्धता की गई है और कलेक्टर से 3 दिन के अंदर इसे लाने का आग्रह किया है। हालांकि ऑक्सीजन का परिवहन कर ग्वालियर लाने की जिम्मेदारी बे खुद भी उठा सकते थे। लेकिन सरकार के द्वारा सभी ऑक्सीजन टैंकरों का अधिग्रहण कर लेने के कारण वह विवश है।
विधायक प्रवीण पाठक की इस पहल पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कहा है, कि हमारे विधायक ने उड़ीसा से पांच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। आपसे आग्रह है ,कि जल्द से जल्द परिवहन की व्यवस्था के लिए संबंधित को आदेशित करें। ताकि ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे ग्वालियर में पीड़ितों की मदद हो सके।