सतना | मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक परिवार में चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बेटी का तिलक चढ़ाकर गांव लौट रहे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार के बोलेराे को ट्रेलर ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी। मौके पर ही परिवार के 3 सदस्यों ने दम तोड़ दिया, जबकि 4 को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 के बेला के पास की है।
रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि सतना के नादन थाना क्षेत्र के बरहिया गांव निवासी पटेल परिवार में शादी थी। परिवार अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र के कोठी गांव आए थे। यहां देर रात वे अपने गांव लौट रहे थे। बेला के पास गोविंदगढ़ मोड पर उनके साथ हादसा हो गया। मृतकों में तीनों घर के सदस्य ही थे। कोई भाई तो कोई चाचा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए हाइवे का यातायात बहाल कराया है। बेला पुलिस के मुताबिब बोलेरो (एमपी 17 सीसी 5149) रीवा के कोठी निवासी वाल्मीकि पटेल की बताई जा रही है।