ग्वालियर में पुलिस ने ट्रांसपोर्ट  नगर से जब्त किए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों को तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है सबसे ज्यादा गंभीर मरीज ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण नाजुक स्थिति में पहुंचते जा रहे हैं शुक्रवार और शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते कई अस्पतालों में स्थिति गंभीर हो गई।

तब जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से ऐसे लोगों से ऑक्सीजन के सिलेंडर जप्त किए हें जो उनका व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे या उपयोग के लिए रखे हुए थे । पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में विभिन्न संस्थानों में वेल्डिंग और पत्थर कटिंग सहित अन्य कार्यों के लिए रखे हुए 20 सिलेंडर जब्त करके निजी अस्पतालों में भिजवाए हैं जहां मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। अफसरों का कहना है कि मरीजों की जान बचाने के लिए जहां से भी संभव हो पा रही है वह मदद पहुंचाई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!