ग्वालियर में कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ग्वालियर के चम्बल अंचल के कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था में विगत रात से जुटे हुए हैकोविड प्रभारी प्रधुम्न सिंह ने हॉस्पिटल में भर्ती कोविड के मरीजो के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए मालनपुर स्थित सूर्या रोशनी ऑक्सीजन प्लांट पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा और सूर्या रोशनी में स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट के अधिकारियों के साथ चर्चा की ,कोविड प्रभारी प्रधुम्न सिंह तोमर ने सूर्या रोशनी लि के अधिकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रणाम भी किया है |
ग्वालियर के सूर्य ऑक्सीज़न प्लांट पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह ऑक्सीजन देने के लिए घुटने पर बैठ कर जताया आभार
सूर्या रोशनी ऑक्सीजन प्लांट में 24 घण्टे में लगभग 250 ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफलिंग होंगे, और ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिले में प्राणबायु ऑक्सीजन कोविड के मरीजो को मिल सकेगी कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने की अपील- इस संकट के दौर में मैं सभी फैक्ट्री संचालको से अनुरोध करता हूं कि अगर उनकी फैक्ट्री में ऑक्सीजन प्लांट है तो वह आंगे आये और प्रशासन की मदद करते हुए प्राणवायु ऑक्सीजन की आपूर्ति करें है |