27.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

MP में सेना का पहला कोविड सेंटर भोपाल में बना, एक साथ भर्ती हो सकेंगे 150 मरीज

Must read

भोपाल |  मध्यप्रदेश बैरागढ़ में सेना के थ्री ईएमई सेंटर के 300 जवानों ने महज 48 घंटे में 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार कर दिया है। यहां ए सिम्टोमेटिक मरीजों का इलाज किया जाएगा। थ्री ईएमई सेंटर में 12 हजार वर्गफीट में बने चार बैरकों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में डेवलप किया गया है। सुदर्शन चक्र कोर के कर्नल राजेश कुमार के मुताबिक आइसोलेशन सेंटर डेवलप करने के आदेश उन्हें 20 अप्रैल की शाम को मिले थे और जवानों ने 48 घंटे लगातार काम कर यह सेंटर तैयार कर लिया। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को सीएमएचओ भोपाल रेफर करेंगे, सिर्फ उन्हीं को इस आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। कोविड पेशेंट खुद यहां भर्ती होने नहीं आ सकेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कोर कमांडर अतुल्य सोलंकी और ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला से इसे लेकर मुलाकात की थी।

सेना के अधिकारियों से मुलाकात कर मांगी थी मदद

इन बैरक में ट्रेनी जवानों को रखा जाता है। आइसोलेशन सेंटर के लिए जवानों को यहां से शिफ्ट किया है। हर एक बैरक में चार

  • पांच कमरे हैं और हर कमरे में छह बेड लगाए हैं। 150 बेड्स में से 40 बच्चों-महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए हैं।
  • सेंटर के पास ही दो मोबाइल किचन (फूड ट्रक) रखे गए हैं। इन्हीं में मरीजों का नाश्ता, लंच, और डिनर तैयार होगा।
  • 4 डॉक्टर्स और 12 मेडिकल स्टाफ यहां रहेंगे। जिनमें सेना के दो डॉक्टर और दो डॉक्टर सीएमएचओ भेजेंगे।
  • मरीज पैनिक न हो इसलिए एक रिक्रिएशन रूम तैयार किया है। इस रूम में टीवी, बोर्ड गेम्स है। इसके अलावा कमरों के बाहर योगा, प्राणायाम और वॉक करने के लिए भी जगह दी गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!