ग्वालियर। शहर के बिरला नगर इंडस्ट्रियल एरिया में ऑक्सीजन फैक्ट्री पर उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई थी। जब निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के बीच ऑक्सीजन का आवंटन किया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ियों को जल्दी भरवाने के चक्कर में हुई अनियमितता को लेकर मारपीट की स्थिति बन गई। हंगामे की सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ फैक्ट्री पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल में करने लगे। इसी बीच कोविड-19 मंत्री प्रदुमन तोमर भी कुछ पल के लिए फैक्ट्री पर पहुंचे थे। लेकिन थोड़ी देर बाद वहां पर से निकल गए।
दरअसल हजीरा क्षेत्र के बिरला नगर इंडस्ट्रियल एरिया मे अन्नपूर्णा इंडस्ट्री पर 5 टन का टैंकर पहुंचा हुआ था। जिससे शहर के निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन का आवंटन किया जाना था। जिसको लेकर अलग-अलग अस्पतालों के प्रतिनिधि अपने अपने वाहनों के ऑक्सीजन लेने पहुचे थे।
जैसे ही ऑक्सीजन का आवंटन शुरू हुआ,तो वाहनों के नंबरो के हिसाब से ऑक्सीजन बाँटने में आगे पीछे की गड़बड़ होने लगी,जिसे वहा मौजूद निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने विरोध किया। जिसके बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई और बात मारपीट तक पहुच गई। हंगामे की सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ फैक्ट्री पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल में करने लगे। इसी बीच कोविड-19 मंत्री प्रदुमन तोमर भी कुछ पल के लिए फैक्टरी पर पहुंचे थे। लेकिन थोड़ी देर बाद वहां पर से निकल गए। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को शिकायत की बात कहकर मामले को शांत करा दिया है।