Friday, April 18, 2025

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हुए नाराज़, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के  बंगले के बाहर लेटे

ग्वालियर । ग्वालियर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उपचार के अभाव में मची हाय तौबा और लगातार उपजते जा रहे जन आक्रोश के खिलाफ अब भाजपा नेताओं के सब्र का बांध टूटने लगा । अब भाजपा के नेताओ ने ही अपनी सरकार और प्रशासन के कुप्रबंध के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोल दिया । भाजपा के दो बार जिला अध्यक्ष रहे और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के खास माने जाने वाले भाजपा नेता इसके खिलाफ देर रात ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने सड़क पर विस्तर बिछाकर लेट गए ।

ग्वालियर में बीते तीन दिनों से ऑक्सीजन और जीवनरक्षक माने जाने वाले रेमेडेसबर इंजेक्शन की आपाधापी मची है । प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं बनाई लेकिन आरोप लग रहे है कि व्यवस्थाओं से जुड़े लोग ही इनका बन्दरवाँट कर रहे है । जिन अस्पतालों को जिन गंभीर मरीजो के नाम पर इंजेक्शन भेजे जा रहे है वे वह उन्हें न लगाकर बेच रहे है । हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है । कांग्रेस नेता लगातार इन समस्याओं के खिलाफ आबाजें उठाते ही आ रहे थे कि बीते रोज स्वयं सत्तारुण भाजपा के नेताओ का भी गुस्सा फूट पड़ा।
देवेश शर्मा गुरु भाजपा के दो बार जिला अध्यक्ष रह चुके है और पार्टी के वरिष्ठ नेता है । वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के नजदीक माने जाते है । रविवार रात अचानक वे अपना गद्दा ,तकिया और चद्दर लेकर ऊर्जा मंत्री और कोविड मामले में ग्वालियर जिले के प्रभारी बनाये गए प्रद्युम्न तोमर के रेसकोर्स रोड स्थित बंगले के बाहर सड़क पर पहुंच गए और लेट गए । इस बीच श्री तोमर के कुछ समर्थको से उनका मुंहवाद भी हुआ लेकिन जैसे ही शर्मा की शक्ल पहचानी वे मांफी मांगते वहां से खिसक लिए । श्री शर्मा का खुला आरोप था कि लोग इंजेक्शन आदि के लिए परेशान है कोई सुन रहा । भाजपा के कई कार्यकर्ताओ के परिजन इनके अभावमे दम तोड़ चुके हैं । अब नौटंकी बन्द करनी चाहिए ।
जैसे ही देवेश शर्मा के धरने की खबर मिली कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार तत्काल मौके पर पहुंच गए । उन्होंने उनका समर्थन किया और कहाकि यहां इंजेक्शन और ऑक्सीजन का बंदरबांट हो रहा है । लोग इसके अभाव में दम तोड़ रहे हैं यह दुखद और निंदनीय है । शर्मा भी आखिर नेता है  वे लोगो की तकलीफों से कब तक मुंह मोड़ सकते है । उम्मीद है बाकी भाजपा नेता भी हमारी और देवेश शर्मा की तरह सरकार की कुब्यवस्थाओ के खिलाफ सड़को पर आकर जनता की बात कहेंगे ।
देर रात ही ऊर्जा मंत्री मौके पर पहुंचे और श्री शर्मा से बातचीत की । देर रात बहस मुबाहिसा और शिकवा।शिकायत चलता रहा ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!